Tuesday, 13 March 2018

श्री समस्त क्षत्रिय घांची (मोदी) समाज सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद भवन नवनिर्माण निमिते स्नेहमिलन समारोह

दिनांक 11 मार्च 2018 को श्री समस्त क्षत्रिय घांची (मोदी) समाज सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद के अध्यक्ष श्री किरण भाई देवड़ा एवं कोषाध्यक्ष श्री हकमा जी  परमार भवन नवनिर्माण निमिते स्नेहमिलन समारोह का आमंत्रण देने के लिए मुम्बई पधारे।  घांची (मोदी) युवा संगठन सांचौर ने श्री राम मंदिर वाड़ी तीसरा कुंभारवाडा में बैठक रखकर आमंत्रण स्वीकार किया। मुम्बई में बसने वाले समाज बंधुओं को प्रति गाँव पत्रिका देकर आमंत्रण दिया।
इस आयोजन का व्यय युवा संगठन के अध्यक्ष श्री डायाजी भाटी डभाल द्वारा वहन किया गया।

आप सभी समाज बन्धु 18 मार्च 2018 को अहमदाबाद पधार कर इस महासम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment