
घांची (मोदी) युवा समिति, सांचौर
घांची (मोदी) युवा समिति आप सभी समाज बंधुओं का हार्दिक स्वागत है।इस वेबसाइट पर युवा संगठन की तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी.
Sunday, 24 February 2019
Sunday, 6 January 2019
शिक्षा एवं स्नेह महासम्मेलन 2018
दिनांक 11/11/2018 को राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में श्री घांची मोदी युवा समिति सांचौर (जालोर बनासकांठा) द्वारा क्षत्रिय घांची समाज का भव्य शिक्षा एवं स्नेह महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में जिसमें हजारों की संख्या में समाज बंधु, माताए-बहनों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में आगामी सम्मेलन के चढ़ावों की बोलियां भी बोली गई जिसमें समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर युवा संगठन को सहयोग किया। यह आयोजन अध्यक्ष श्री डायारामजी भाटी डबाल एवं उनकी कार्यकारिणी कमिटी की कड़ी मेहनत, बुजुर्गो के आशीर्वाद एवं युवा कार्यकर्ताओं के प्रयास से सम्भव हुआ।
सम्मेलन में तकरीबन एक हजार प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले दसवीं एवं बाहरवी के 6 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करके सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन श्री रामचन्द्र जी महाराज रामद्वारा खेरालु एवं श्री सन्तोषपुरीजी महाराज होथीगांव मठ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में श्री सुखरामजी विश्नोई MLA सांचौर, श्री जीवरामजी चौधरी पूर्व MLA सांचौर, श्री हरजीभाई मोदी अध्यक्ष श्री शनिधाम कालंद्री एवं श्री राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज अहमदाबाद, श्री जीवरामजी परमार हरियाली अध्यक्ष श्री सांचोरी पट्टी घांची समाज संस्थान एवं अध्यक्ष श्री घांची समाज सुंधा पर्वत, श्री वेनारामजी परमार पाली जिला उपाध्यक्ष भाजपा पाली ओबीसी मोर्चा मुख्य अतिथि के रुप में पधारे।
सम्मेलन में श्री पारसभाई मोदी भीनमाल भाजपा जिला मंत्री जालोर, श्री मेघराजजी भाटी मेड़ा अध्यक्ष श्री क्षत्रिय घांची समाज गौ सेवा समिति नंदगांव, श्रीमति रंजनाजी सोलंकी अध्यक्ष न. पा. तखतगढ़, श्री गौरीशंकरजी बोराणा समाजसेवी जोधपुर, श्री नरेशजी परमार हरियाली GST ऑफिसर जालोर एवं विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में पधारे। मुम्बई से पधारे मंच संचालक श्री जगदीशजी परिहार एवं मांगीलालजी भाटी ने सभी समाज बंधुओं को अपनी मधुर वाणी से मंत्रमुग्ध किया। उनके साथ मुकेशजी मेड़ा एवं जेठमलजी दांतिया ने भी मंच संचालन किया। सम्मेलन के भामाशाहों, मुख्य अतिथियों, कमिटी, सहकमिटी एवं सलाहकारों का सम्मान किया गया। सम्मेलन के बाद शाम को रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बाल प्रतिभा गायिका रिंकल मोदी, गायक सुरेश मोदी, नृत्य कलाकार वासुदेव मोदी, नृत्य कलाकार रविन्द्र मोदी, गायक बाबुसा पठान, गायक हरदान मोदी ने प्रस्तुतियां देकर मनोरंजन किया।
अंत मे युवा संगठन के सचिव श्री चुन्नीलाल जी परमार हरियाली ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
Monday, 15 October 2018
Saturday, 6 October 2018
Thursday, 3 May 2018
रक्तदान शिविर एवं एकता मीटिंग 2
दिनांक 01/05/2018 को घांची समाज धर्मशाला सांचौर में घांची (मोदी) युवा संगठन सांचौर (जालोर बनासकांठा) द्वारा रक्तदान शिविर एवं एकता मीटिंग ll का आयोजन रखा गया। लगभग 35 समाज बंधुओं ने रक्तदान देकर इस पुण्य के कार्य को सफल बनाया। रक्तदान हेतु जालौर एवं सांचोर चिकित्सा विभाग की टीमें आयी। सांचोर में कल ही ब्लड बैंक का शुभारंभ घांची समाज के द्वारा दिये गए रक्तदान से हुआ। चिकित्सको के आग्रह से ब्लड बैंक में ऐसी की व्यवस्था मेघराजजी बधाजी भाटी मेड़ा वालो के सौजन्य से करने की घोषणा की गई। रक्तदान एवं नशे के बारे में डॉक्टर वासुदेवजी पुरोहित ने समाज को संबोधित किया। उन्होंने समाज की जाजम पर नशे को प्रतिबंधित करने का निवेदन किया।
रक्तदान शिविर के बाद एकता मीटिंग शुरू हुई जिसमें समाज के कई बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे। मीटिंग में नशे के प्रति समाज बंधुओं के सुझाव लिए गए। और चर्चा करके समाज की जाजम पर नशे को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया। शिक्षा सम्मेलन हेतु समाज बंधुओं से सुझाव एवं सहयोग लिया गया। कई बुजुर्गो ने समाज को संबोधित करके मार्गदर्शन किया।
संगठन के सचिव चुन्नीलालजी हरियाली ने युवा संगठन की योजना के बारे में विस्तार से प्रस्ताव रखे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शिक्षा सम्मेलन की रूपरेखा तय करना था। मीटिंग में उपस्थित सभी समाज बंधुओं की सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि शिक्षा सम्मेलन दीपावली के चार दिन बाद 11/11/2018 को आयोजित किया जाएगा। अंत मे अध्यक्ष श्री डायाराम जी भाटी डभाल में सभी का आभार व्यक्त किया। इस मीटिंग का मंच संचालन मुकेशजी भाटी मेड़ा ने किया।
युवा संगठन इस शिविर के भामाशाहों, चिकित्सा टीम, रक्तदान दाताओं एवं किसी भी प्रकार से सहयोग करने वालों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। हमे उम्मीद है कि आपका सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।
शिक्षा सम्मेलन हेतु सहयोग राशि की घोषणा करने वाले भामाशाहो का भी खूब खूब आभार।
Sunday, 22 April 2018
रक्तदान शिविर एवं एकता मीटिंग
*घांची मोदी युवा संगठन सांचौर(बनासकांठा, जालौर)*
_शिक्षा, एकता, सहयोग_
आदरणीय समाज बंधुओं राम राम,
युवा संगठन ने *1 मई 2018* को सांचौर में *रक्तदान शिविर* एवं *एकता मीटिंग* का आयोजन रखा है जिसमे आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
मीटिंग का उद्देश्य आगामी *शिक्षा सम्मेलन* की रूपरेखा तैयार करना, समाज बंधुओं के सुझाव एवं सहयोग लेना है। मीटिंग में पधारकर हमारा मार्गदर्शन करें। यह सूचना सभी समाज बंधुओं तक पहुंचाएं।
_समय: रक्तदान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।_
_मीटिंग: दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक।_
*सूचनाएं*
👉रक्तदान के इच्छुक समाज बंधु अपना नाम दर्ज करवाएं।
👉युवा संगठन के सदस्य बनकर संगठन को मजबूती प्रदान करें।
👉शिक्षा सम्मेलन में मेघावी छात्रों को सम्मानित करना है। अतः जिन विद्यार्थियों के छठी से बाहरवी के 2018 के परिणाम (60% और इससे ज्यादा) आ गए है उनकी अंक तालिका की ज़ेरॉक्स लेकर पधारें और जमा करवाएं।
👉युवा संगठन समाज की टेलीफोन पुस्तिका बना रहा है अगर अपने गांव की जानकारी जमा नही करवाई हो तो लेकर पधारें।
*स्थल: श्री क्षत्रिय घांची समाज धर्मशाला "श्री क्षत्रिय घांची समाज संस्थान सांचोरी पट्टी"*
नेहरू कॉलोनी, हाई सेकेंडरी स्कूल के पास, सांचौर, राजस्थान।
निमंत्रक-
*घांची (मोदी ) युवा संगठन -सांचौर*
सम्पर्क-
+919769757012
+919819220975
+917738589988
+919821652945
+919833137271
+919969376599

Subscribe to:
Posts (Atom)