Sunday, 22 April 2018

रक्तदान शिविर एवं एकता मीटिंग

*घांची मोदी युवा संगठन सांचौर(बनासकांठा, जालौर)* _शिक्षा, एकता, सहयोग_ आदरणीय समाज बंधुओं राम राम, युवा संगठन ने *1 मई 2018* को सांचौर में *रक्तदान शिविर* एवं *एकता मीटिंग* का आयोजन रखा है जिसमे आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। मीटिंग का उद्देश्य आगामी *शिक्षा सम्मेलन* की रूपरेखा तैयार करना, समाज बंधुओं के सुझाव एवं सहयोग लेना है। मीटिंग में पधारकर हमारा मार्गदर्शन करें। यह सूचना सभी समाज बंधुओं तक पहुंचाएं। _समय: रक्तदान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।_ _मीटिंग: दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक।_ *सूचनाएं* 👉रक्तदान के इच्छुक समाज बंधु अपना नाम दर्ज करवाएं। 👉युवा संगठन के सदस्य बनकर संगठन को मजबूती प्रदान करें। 👉शिक्षा सम्मेलन में मेघावी छात्रों को सम्मानित करना है। अतः जिन विद्यार्थियों के छठी से बाहरवी के 2018 के परिणाम (60% और इससे ज्यादा) आ गए है उनकी अंक तालिका की ज़ेरॉक्स लेकर पधारें और जमा करवाएं। 👉युवा संगठन समाज की टेलीफोन पुस्तिका बना रहा है अगर अपने गांव की जानकारी जमा नही करवाई हो तो लेकर पधारें। *स्थल: श्री क्षत्रिय घांची समाज धर्मशाला "श्री क्षत्रिय घांची समाज संस्थान सांचोरी पट्टी"* नेहरू कॉलोनी, हाई सेकेंडरी स्कूल के पास, सांचौर, राजस्थान। निमंत्रक- *घांची (मोदी ) युवा संगठन -सांचौर* सम्पर्क- +919769757012 +919819220975 +917738589988 +919821652945 +919833137271 +919969376599

No comments:

Post a Comment