Thursday, 3 May 2018

रक्तदान शिविर एवं एकता मीटिंग 2

दिनांक 01/05/2018 को घांची समाज धर्मशाला सांचौर में घांची (मोदी) युवा संगठन सांचौर (जालोर बनासकांठा) द्वारा रक्तदान शिविर एवं एकता मीटिंग ll का आयोजन रखा गया। लगभग 35 समाज बंधुओं ने रक्तदान देकर इस पुण्य के कार्य को सफल बनाया। रक्तदान हेतु जालौर एवं सांचोर चिकित्सा विभाग की टीमें आयी। सांचोर में कल ही ब्लड बैंक का शुभारंभ घांची समाज के द्वारा दिये गए रक्तदान से हुआ। चिकित्सको के आग्रह से ब्लड बैंक में ऐसी की व्यवस्था मेघराजजी बधाजी भाटी मेड़ा वालो के सौजन्य से करने की घोषणा की गई। रक्तदान एवं नशे के बारे में डॉक्टर वासुदेवजी पुरोहित ने समाज को संबोधित किया। उन्होंने समाज की जाजम पर नशे को प्रतिबंधित करने का निवेदन किया। रक्तदान शिविर के बाद एकता मीटिंग शुरू हुई जिसमें समाज के कई बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे। मीटिंग में नशे के प्रति समाज बंधुओं के सुझाव लिए गए। और चर्चा करके समाज की जाजम पर नशे को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया। शिक्षा सम्मेलन हेतु समाज बंधुओं से सुझाव एवं सहयोग लिया गया। कई बुजुर्गो ने समाज को संबोधित करके मार्गदर्शन किया। संगठन के सचिव चुन्नीलालजी हरियाली ने युवा संगठन की योजना के बारे में विस्तार से प्रस्ताव रखे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शिक्षा सम्मेलन की रूपरेखा तय करना था। मीटिंग में उपस्थित सभी समाज बंधुओं की सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि शिक्षा सम्मेलन दीपावली के चार दिन बाद 11/11/2018 को आयोजित किया जाएगा। अंत मे अध्यक्ष श्री डायाराम जी भाटी डभाल में सभी का आभार व्यक्त किया। इस मीटिंग का मंच संचालन मुकेशजी भाटी मेड़ा ने किया। युवा संगठन इस शिविर के भामाशाहों, चिकित्सा टीम, रक्तदान दाताओं एवं किसी भी प्रकार से सहयोग करने वालों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। हमे उम्मीद है कि आपका सहयोग आगे भी मिलता रहेगा। शिक्षा सम्मेलन हेतु सहयोग राशि की घोषणा करने वाले भामाशाहो का भी खूब खूब आभार।

No comments:

Post a Comment