घांची (मोदी) युवा संगठन सांचौर को एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में 25 मार्च 2018 को आयोजित मीटिंग में पधारकर एवं बाहर गांव से सोशल मीडिया के जरिये से सभी समाज बंधुओं ने शिक्षा सम्मलेन हेतु जो सहयोग किया वो काबिलेतारीफ है। युवा संगठन सभी भामाशाहों का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता है। अब शिक्षा सम्मलेन को भव्य तरीके से आयोजित करने की जिम्मेदारी युवा संगठन की है। बुजुर्गो का आशीर्वाद और युवा जोश के साथ हम सब मिलकर इस कार्य को अंजाम देंगे। उम्मीद है कि आप सभी इसी तरह 1 मई को सांचौर में होने वाले रक्त दान शिविर में भी आप इसी तरह से बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
इस जनरल मीटिंग के भामाशाह संगठन के अध्यक्ष श्री डायारामजी भाटी डभाल थे। उनका भी बहुत बहुत आभार।
एक बार पुनः आप सभी का आभार।
-घांची (मोदी) युवा संगठन सांचौर
इस जनरल मीटिंग के भामाशाह संगठन के अध्यक्ष श्री डायारामजी भाटी डभाल थे। उनका भी बहुत बहुत आभार।
एक बार पुनः आप सभी का आभार।
-घांची (मोदी) युवा संगठन सांचौर
No comments:
Post a Comment